अमेठी की बदौलत राजनीति चमकाते रहे लेकिन पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं की: स्मृति ईरानी

News Hindi Samachar

अमेठी (उप्र)। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में 50 बिस्तरों के आयुर्वेद चिकित्सालय सहित 16 करोड़ रुपये से अधिक कीयोजनाओं का लोकार्पण किया और कहा कि आजादी के बाद से जो परिवार (गांधी परिवार) अमेठी से चुनकर दिल्ली जाता रहा और वहां अपनी राजनीति को यहीं की बदौलत चमकाता रहा, उसने अमेठी के लोगों के लिए पीने के पानी तक की व्यवस्थानहीं की। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पराजित करने वाली स्घ्मृति ईरानी ने उनका नाम लिए बिना गांधी परिवार पर हमला करते हुए कहा कि लोग लंबे समय तक अमेठी से चुनकर गए लेकिन यहां के विकास के विषय में नही सोचा। उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनी है, यहां विकास कार्य बहुत तेजी में हो रहा है।
अमेठी जनपद स्थित सुजानपुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत आज ‘ग्रामीण आवास योजना‘ के पात्र लाभार्थियों को उनके घर की चाभी एवं प्रमाण पत्र वितरित कर नए आवास के लिए बधाई दी।

स्मृति ईरानी शनिवार से अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अमेठी को अपना घर और परिवार बताते हुए उन्होंने कहा कि वह जानती हैं कि परिवार की देखभाल कैसे की जाती है। स्मृति ईरानी ने कहा कि जब से देश में आयुष मंत्रालय की स्थापना हुई है, उसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं और आज इसका बाजार एक लाख करोड़ का है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान आयुर्वेद को लेकर लोगों के बीच नई चेतना का संचार हुआ है और आयुर्वेद की दवाएं, जड़ी बूटियों ने कोविड-19 से लड़ने काफी मदद की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के दौरान किसी को भूखा नहीं रहने दिया और देश के 80 करोड़ एवं अमेठी के 14 लाख परिवारों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने का काम किया है। स्मृति ने कहा कि किसान सम्मान योजना के तहत अमेठी के ढाई लाख किसानों को फायदा मिल रहा है। ईरानी ने कहा कि आप सब ने देखा है कोरोना महामारी के दौरान कोरोना की जांच के लिए सैंपल लखनऊ भेजना पड़ता था, लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने ऐसी व्यवस्था की कि कोरोना वायरस की जाँच अमेठी में हो रही है। उन्होंने कहा कि जो अमेठी में 70 साल में नहीं हुआ वह हमारी सरकार ने थोड़े समय में करके दिखा दिया। उन्होंने कहा कि आज कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ने में अमेठी की चिकित्सा व्यवस्था सक्षम है।

जगदीशपुर में ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण करने के बाद ईरानी ने कहा कि 70 साल तक अमेठी को तमाम सुविधाओं से वंचित रखा गया, यहां तक कि अमेठी में एक ऑक्सीजन प्लांट भी नहीं था, लेकिन आज अमेठी में सात ऑक्सीजन प्लांट काम कर रहे हैं और ऑक्सीजन के क्षेत्र में अमेठी पूरी तरह से आत्मनिर्भर है। उन्होंने कहा, मैं अमेठी में रहूं या बाहर, मैं हर पल अमेठी की खबर रखती हूं, प्रशासन के संपर्क में रहती हूं और मेरा अधिकारियों से यह साफ कहना है कि मेरी अमेठी के लोगों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। जगदीशपुर में ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन, ट्रॉमा सेंटर के निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष दुबे मौजूद रहे। ईरानी ने अधिकारियों से ट्रॉमा सेंटर की चिकित्सा व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश भी दिए।

Next Post

सम्मेलन के माध्यम से प्रबुद्ध वर्ग में पैठ बनाएगी भाजपा

गोरखपुर। विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी के क्रम में भाजपा अब हर विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन करके प्रबुद्ध वर्ग में अपनी पैठ बनाएगी। प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की शुरुआत महानगरों में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को होगी। जिलों में 6 से 20 सितंबर तक होने वाले इस सम्मेलन के लिए वक्ताओं […]

You May Like