आज का पंचांग, 1 मई 2023

धर्म: मोहिनी एकादशी व्रत। भद्रा प्रात 09.23 बजे से रात्रि 10.10 बजे तक। सूर्य उत्तरायण। सूर्य उत्तर गोल। वसंत ऋतु। प्रात 07.30 बजे से 9 बजे तक राहुकालम्। 01 मई, सोमवार, 11 वैशाख (सौर) शक 1945, 18, वैशाख मास प्रविष्टे 2080,10 शव्वाल सन् हिजरी 1444, वैशाख शुक्ल एकादशी रात्रि 10.10 बजे तक उपरांत द्वादशी पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र सायं 05. 50 बजे तक ध्रुव योग प्रात 11.43 बजे तक पश्चात व्याघात योग, वणिज करण, चंद्रमा रात्रि 12.21 बजे तक सिंह राशि में उपरांत कन्या राशि में। सूर्योदय एवं चन्द्रोदय सूर्योदय- 05:41 ए एम सूर्यास्त- 06:56 पी एम चन्द्रोदय- 02:55 पी एम चन्द्रास्त- 03:43 ए एम, मई 02 आज के शुभ मुहूर्त- ब्रह्म मुहूर्त- 04:15 ए एम से 04:58 ए एम। प्रातः सन्ध्या- 04:36 ए एम से 05:41 ए एम अभिजित मुहूर्त- 11:52 ए एम से 12:45 पी एम। विजय मुहूर्त- 02:31 पी एम से 03:24 पी एम गोधूलि मुहूर्त- 06:55 पी एम से 07:16 पी एम। सायाह्न सन्ध्या- 06:56 पी एम से 08:00 पी एम अमृत काल- 10:50 ए एम से 12:35 पी एम। निशिता मुहूर्त- 11:57 पी एम से 12:39 ए एम, मई 02 रवि योग- 05:41 ए एम से 05:51 पी एम आज के अशुभ मुहूर्त- राहुकाल- 07:20 ए एम से 09:00 ए एम यमगण्ड- 10:39 ए एम से 12:18 पी एम गुलिक काल- 01:58 पी एम से 03:37 पी एम विडाल योग- 05:41 ए एम से 05:51 पी एम
Next Post

आज का राशिफल, 1 मई 2023

मेष राशि– स्वास्थ्य पर ध्यान दें, भावुक मन से निर्णय मत लीजिएगा, क्रोध में निर्णय मत लीजिएगा, अति भावुकता में निर्णय मत लीजिएगा, बच्चों के सेहत पर ध्यान दें। प्रेम संतान मध्यम रहेगा, व्यापार आपका सही चलता रहेगा। सूर्य को जल देते रहें। वृषभ राशि– घरेलू चीजों को बहुत शांत […]

You May Like