कार खाई में गिरी, मां-बेटे की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में एक कार गहरी खाई में गिरने से दो लोगों मां व बेटे की मौत हो गई, जबकि एक भाई घायल है। कार के खाई में गिरने की सूचना पर पुलिस ने रेस्क्यू आॅपरेशन चलाकर घायल को वहां से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया।

उत्तरकाशी के बड़ेथी-बनचैरा मार्ग पर बुधवार को सुबह एक कार 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस कार में तीन लोग सवार थे, जिनमें से कि दो लोगों मां व बेटे की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में पवना देवी पत्नी रूकम सिंह 48 वर्ष, निवासी इंद्रा गांव चिन्यालीसौड़ व विकास पुत्र रूकम सिंह 22 वर्ष की मौत हो गई। जबकि भूपेंद्र सिंह पुत्र रूकम सिंह 25 वर्ष घायल हो गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में भर्ती कराया गया है।

Next Post

मुख्यमंत्री धामी ने केंद्र सरकार से पशुधन बीमा की लंबित राशि जारी करने का अनुरोध किया

देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने केंद्र सरकार से राज्य के 35 ब्लॉक में सचल पशुचिकित्सा वाहन मुहैया कराने का अनुरोध किया है. इसके साथ ही सीएम ने पशुधन बीमा के लंबित 10.26 करोड़ रुपये भी जारी करने की गुजारिश की. दिल्ली में केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला से मुलाकात […]

You May Like