उत्तराखंड बोर्डः 31 जुलाई को आएंगे 10वीं, 12वीं के रिजल्ट

News Hindi Samachar

देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होने जा रहा है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम की घोषणा की तिथि का ऐलान कर दिया गया है। आगामी 31 जुलाई को सुबह 11 बजे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित करेंगे।
गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की ओर से इस संबंध में उत्तराखंड बोर्ड रामनगर के अधिकारियों को परीक्षा परिणाम जारी करने के मद्देनजर तैयारियां पूरी करने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कोरोना काल में ऐसा पहली बार होने जा रहा है। जब 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन पिछली कक्षा के परिणाम के आधार पर किया जा रहा है। कक्षा 10वीं के छात्रों का परीक्षा परिणाम कक्षा 9वीं के परीक्षा परिणाम और 10वीं के इंटरनल एग्जाम के आधार पर तैयार किया गया है। इसके तहत कक्षा 9 के 75 प्रतिशत मार्क्स को आधार बनाया जा रहा है। वहीं, 10वीं के इंटरनल परीक्षाओं का भी 25 प्रतिशत अंक परीक्षाफल में जोड़े जाएंगे। कक्षा 12वीं के छात्रों का परीक्षा परिणाम कक्षा 10वीं और 11वीं के परीक्षा परिणाम के आधार पर तैयार किया गया है। इसके तहत 10वीं के परीक्षा परिणाम से 50 प्रतिशत अंक जोड़े जा रहे हैं। वहीं 11वीं की परीक्षा से 40 प्रतिशत अंकों के साथ ही 12वीं के इंटरनल परीक्षा के 10 प्रतिशत अंक भी परीक्षा फल में जोड़े जा रहे हैं।

Next Post

फ्री की घोषणा जनता का अपमानः उपाध्याय

हरिद्वार। उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव समन्वय सामिति के अध्यक्ष किशोर उपाध्याय का बड़ा बयान सामने आया है। किशोर उपाध्याय ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में वही मुख्यमंत्री का चेहरा होगा जो यहां के लोगों को बिजली, पानी, रसोई गैस, शिक्षा और चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाएं देने की बात करेगा। हरिद्वार […]

You May Like