उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं कल से शुरू

News Hindi Samachar

देहरादून : उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होंगी.

पहली बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पहली पाली में होनी है।

बोर्ड सचिव नीता तिवारी ने कहा, ”बोर्ड की परीक्षाएं छह अप्रैल तक चलेंगी.”

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पिछले साल 29 दिसंबर को कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख की घोषणा की थी, जिसमें कहा गया था कि परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी और 10 मार्च को समाप्त होंगी।

वहीं 10वीं की बोर्ड की परीक्षा 21 मार्च को समाप्त हो जाएगी जबकि 12वीं की परीक्षा 5 अप्रैल को समाप्त होगी।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि लगभग 40,000 विषय संयोजनों से बचने के लिए डेट शीट तैयार की गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी छात्र के दो पेपर एक ही तारीख पर न पड़ें।

बोर्ड ने कहा कि डेट शीट काफी पहले जारी कर दी गई है ताकि छात्र परीक्षाओं की अच्छी तैयारी कर सकें।

एएनआई

Next Post

वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने 2023-24 के लिए 77407.08 करोड़ का बजट किया पेश

देहरादून: भराड़ीसैंण स्थित विधानभवन में धामी सरकार बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट प्रस्तुत किया गया। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नया वार्षिक बजट प्रस्तुत किया। इस वर्ष के लिए 77407.08 करोड़ का बजट पेश किया गया है। बजट प्रस्तुत होने से पूर्व […]

You May Like