उप राष्ट्रपति गुरूवार से उत्तराखण्ड में दो दिवसीय दौरे पर

News Hindi Samachar
देहरादून: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार को उत्तराखंड की दो दिवसीय यात्रा पर आएंगे। गुरुवार को गंगोत्री धाम के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी नेबी बताया कि उप राष्ट्रपति के साथ ही प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह के पहुंचने की भी सूचना है। जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा की दृष्टि से उनके सीधे हर्षिल हेलीपैड पर उतरकर सड़क मार्ग से गंगोत्री धाम पहुंचने की संभावना है।
उपराष्ट्रपति गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दर्शन करेंगे। इसके साथ वह वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में कंट्री लेड इनिशिएटिव के समापन समारोह को संबोधित करेंगे। उपराष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनकी राज्य में पहली यात्रा होगी। अपनी इस यात्रा में उनका देहरादून राजभवन जाने का भी कार्यक्रम है।
Next Post

गहरी खाई में वाहन गिरने से  चालक समेत छह यात्री लापता

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ जिले में मंगलवार देर रात आदि कैलास से दर्शन कर लौट रहे यात्रियों की टैक्सी नेशनल हाईवे पर गहरी खाई में गिर गई। सड़क हादसे के समय टैक्सी में छह लोग सवार थे। पुलिस-प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन  तक लापता यात्रियों का कोई सुराग […]

You May Like