कन्हैया कुमार को लेकर मनीष तिवारी का तंज, ‘कम्युनिस्ट्स इन कांग्रेस‘ के पन्ने फिर से पलटे जाएं

News Hindi Samachar

#कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने कन्हैया कुमार को लेकर अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर ‘कम्युनिस्ट इन कांग्रेस‘ नामक पुस्तक के पन्ने फिर से पलटने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कुछ कम्युनिस्ट नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें हैं।

नयी दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्र संघ नेता और बेगूसराय से भाकपा उम्मीदवार रह चुके कन्हैया कुमार और गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी के मंगलवार को कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है। हालांकि कोई भी औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों नेता कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

तिवारी ने साधा निशाना

इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने कन्हैया कुमार को लेकर अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर ‘कम्युनिस्ट इन कांग्रेस‘ नामक पुस्तक के पन्ने फिर से पलटने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कुछ कम्युनिस्ट नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें हैं। अब शायद कम्युनिस्ट विचारक रहे कुमारमंगलम की साल 1973 की पुस्तक ‘कम्युनिस्ट्स इन कांग्रेस’ के पन्ने फिर से पलटे जाएं। लगता है कि चीजें जितनी ज्यादा बदलती हैं, वो उतना ही पहले की तरह बनी रहती हैं। आज इसे फिर से पढ़ता हूं।

कन्हैया के समर्थन में लगे पोस्टर

कन्हैया कुमार के पार्टी में स्वागत के लिए कांग्रेस कार्यालय के बाहर बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। इस पोस्टर में कन्हैया कुमार के साथ पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की तस्वीर भी दिखाई दे रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी एक बार फिर से युवाओं की टीम तैयार कर रहे हैं। ऐसे में कई राज्यों में युवा नेताओं के साथ पार्टी नेता संपर्क में हैं और उन्हें जल्द ही लाने के बारे में विचार किया जा रहा है। इसी के चलते कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी को भी पार्टी में लाया जा रहा है। माना जा रहा है कि कांग्रेस बिहार में कन्हैया कुमार को लेकर बड़ा दांव खेल सकती है।

Next Post

चीन को जवाब देने के लिए एलएसी पर एम-777 तोपें तैनात

नई दिल्ली। लद्दाख के गलवान घाटी पर चीन और भारतीय सेना के बीच हुए तनातनी से दो देशों में काफी तनाव बना हुआ है। वहीं इस घटना के बाद से भारतीय सेना ने अपनी सुरक्षा तैनाती में भी कई बड़े बदलाव कर दिए है। एक अखबार के मुताबिक, एलएसी यानि […]

You May Like