कालसी क्षेत्र में बोल्डर की चपेट में आया सब्जीमंडी जा रहा वाहन, 3 लोगों की मौत, 3 घायल

News Hindi Samachar

विकासनगर: कालसी क्षेत्र के कोटा-डिमोऊ में तुनिया के पास एक वाहन भारी भरकम बोल्डर की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 12 बजे एक वाहन टमाटर लेकर ग्राम कोटा डिमोऊ से विकासनगर मंडी की तरफ आ रहा था। इस दौरान तुनिया के पास अचानक भूस्खलन हो गया और बोल्डर वाहन पर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 3 घायलों को विकासनगर के उप जिला अस्पताल लाया गया। जहां से एक की गंभीर स्थिति को देखते हुए देहरादून के लिए रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार आज एक वाहन गांव कोटा डीमऊ से टमाटर और सवारियाँ लेकर सब्जी मंडी विकासनगर की ओर जा रहा था।  वाहन में 6 लोग सवार थे। जैसे ही वाहन कोटी रोड थाना कालसी के पास पहुँचा, उसी दौरान  भारी बारिश के चलते पहाड़ी से एक भारी भरकम पत्थर  लुढ़क कर वाहन पर आ गिरा।  स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस देने के साथ ही राहत कार्य शुरू कर दिया। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से वाहन से बाहर निकाला और  तत्काल कार्रवाई करते हुए विकासनगर भेजा गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।

मृतकों की शिनाख्त कल सिंह (60) पुत्र मदन सिंह निवासी कोठा तारली तहसील कालसी , राधा देवी (35) पत्नी मुकेश निवासी कोटा डिमोऊ थाना कालसी और किशन सिंह (50) पुत्र हरिया निवासी कोटा डिमऊ थाना कालसी के रूप में हुई। वही हादसे में वाहन चालक गजेंद्र सिंह (45) पुत्र कृपाराम निवासी कोटा डिमऊ थाना कालसी मुकेश (45) पुत्र माधवराम निवासी कोटा डिमऊ (60) संतराम चौहान पुत्र सुनो सिंह निवासी  कोटा डिमऊ गंभीर रूप से घायल हो गए।

Next Post

राज्यपाल ने इंडियन स्पेस काँग्रेस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

देहरादून/नई दिल्ली: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने मंगलवार को नई दिल्ली में सेटकोम इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एसआईए) द्वारा आयोजित इंडियन स्पेस काँग्रेस के ‘‘सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए अंतरिक्ष की पुनर्कल्पना’’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि भारत ने विज्ञान […]

You May Like