काशीपुर में छत गिरने से दो लोगों की मौत

काशीपुर: काशीपुर में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां भारी बारिश के कारण एक मकान की छत गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। काशीपुर के कुंडा थाना के गांव मिस्सरवाला में मकान का छत गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी। लागातार हो रही बारिश को मकान के ढहने के पीछे कारण बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक हादसा तब हुआ जब पूरा परिवार नींद में सो रहा था। हादसा शनिवार देर रात का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक रात को पूरा परिवार घर में सोया हुआ था। तभी अचानक घर की एक दीवार गिरने से उनकी नींद खुली लेकिन इस से पहले की वो घर से बाहर आते घर की छत भी गिर गई। छत के मलबे के नीचे दबे रहने की वजह से मोहम्मद नासिर उम्र 65 और उनकी पत्नी मोहमद्दी उम्र 60 की मौत हो गई। हादसे के वक्त एक 18 साल की युवती भी घर में सो रही थी। जो कि इस हादसे के कारण गंभीर रूप से घायल है। जिसे रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका ईलाज चल रहा है। पुलिस ने हादसे में मारे गए दोनों पति-पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
Next Post

नैनीताल में भारी बारिश का कहर, नाले में बह रही कार

देहरादून: प्रदेश में लगातार हो रही बारिश परेशानी का सबब बन रही है। पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश से शेरनाला उफान पर आ गया। जिसके कारण इसमें एक कार बह गई। पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। जिस कारण नदी-नाले उफान पर है। भारी बारिश के […]

You May Like