कैंसर मुक्त हुई नवरातिलोवा, टीवी कमेंट्री पर लौटी 

News Hindi Samachar
लंदन: महान टेनिस खिलाड़ी मार्तिना नवरातिलोवा ने कहा है कि वह गले और स्तन के कैंसर से उबर चुकी हैं और मियामी ओपन के जरिये टीवी चैनल के लिये अपने काम पर लौट आई हैं । 18 बार की ग्रैंड स्लैम एकल चैम्पियन ने कहा वापसी करके अच्छा लग रहा है । यहां आकर रोमांचित हूं । काम करके खुश हूं । उन्होंने कहा कि कैंसर के उपचार के दौरान उनका स्वाद चला गया और 15 पाउंड वजन भी कम हो गया । वह आस्ट्रेलियाई ओपन और बीएनपी परीबस ओपन में टीवी पर नजर नहीं आई । उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा  जहां तक मुझे डॉक्टरों ने बताया है कि अब मुझे कैंसर नहीं है । मैं चेकअप कराती रहूंगी । नवरातिलोवा को 2010 में स्तर के कैंसर का पता चला था ।
Next Post

विधानसभा क्षेत्रों को लेकर विधायकों की समस्याओं का अविलंब करें समाधान : मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभाओं के चल रहे कार्यों और विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा करते हुए मंगलवार को अधिकारियों को अपने निर्वाचन क्षेत्रों के विधायकों द्वारा उठाई जा रही समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी जल्द से जल्द […]

You May Like