खेत पर गए बुजुर्ग की संदिग्ध अवस्था में मौत

News Hindi Samachar

काशीपुर: सब्जियों की देखभाल के लिए खेत में गए बुजुर्ग की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बुर्जुग की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।

मोहल्ला किला निवासी 70 वर्षीय लाल सिंह किसान था। गुरुवार शाम को वह खेत की रखवाली के लिए ढेला नदी के पास गए थे। इस दौरान व गश खाकर गिर गए। जिसकी सूचना पाकर परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

मृतक की तीन पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। सभी की शादी हो चुकी है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जिसमें ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।

Next Post

केरल हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश बने आशीष देसाई, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

तिरुवनंतपुरम: न्यायाधीश आशीष जे देसाई ने शनिवार को केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली है। वह न्यायाधीश एस वी भट्टी का स्थान लेंगे जिन्हें हाल ही में उच्चतम न्यायालय के न्यायामूर्ति के पद पर पदोन्नत किया गया था। देसाई, इससे पूर्व गुजरात उच्च न्यायालय के कार्यकारी […]

You May Like