गंगा में डूबे तीसरे युवक का शव भी बरामद

ऋषिकेश। मुनिकीरेती थाना के अंतर्गत शिवपुरी पुलिस चैकी क्षेत्र में पांच दिन पूर्व डूबे तीन युवकों में तीसरे युवक का भी शव बरामद कर लिया गया है। दो युवक के शव पूर्व में ही बरामद हो गए थे। बीती 24 मई को दो भाई सहित तीन पर्यटक गंगा में डूब गए थे। जिनमें एक का शव उसी रोज बरामद कर लिया गया था।
पुलिस के मुताबिक शुभम (22 वर्ष) पुत्र मोहनलाल निवासी डी-2, 79ध्80 सेक्टर 11 रोहिणी नई दिल्ली का शव घटना के रोज ही बरामद कर लिया गया था। उसके भाई कार्तिक (20 वर्ष) और साथी दीपांशु (20 वर्ष) पुत्र अजय सिंह निवासी गली नंबर चार हरकुल विहार नजफगढ़ दिल्ली गंगा में लापता हो गए थे।
एसडीआरएफ ने उसके भाई कार्तिक का शव दो दिन बाद गंगा से बरामद किया था। एसडीआरएफ को रविवार के रोज बैराज में एक शव देखे जाने की सूचना मिली। एसडीआरएफ के उप निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि शव की पहचान दीपांशु के रूप में की गई है।

Next Post

एचसीसी के सुपरवाइजर ने फांसी लगाकर आत्महत्या

गोपेश्वर।जोशीमठ विकासखंड सेलंग गांव में जल विद्युत परियोजना का निर्माण कर रही एचसीसी के सुपरवाइजर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। अभी तक आत्महत्या करने के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है। […]

You May Like