गदर-2 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान इमोशनल हुए सनी देओल

News Hindi Samachar

मुंबई: सनी देओल की बहुचर्चित फिल्म ‘गदर-2’ में दर्शकों को 22 साल बाद एक बार फिर तारा सिंह और सकीना की जोड़ी बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। ट्रेलर लॉन्च के ग्रैंड इवेंट में सनी देओल और अमीषा अनोखे अंदाज में ट्रक में सवार होकर पहुंचे। इस बीच फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद सनी देओल के इमोशनल होने का एक वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है। 22 साल बाद गदर का सीक्वल न सिर्फ फैंस, बल्कि सनी देओल के लिए भी बेहद खास पल है। यही वजह है कि ट्रेलर लॉन्च इवेंट में लोगों का प्यार देखकर सनी देओल की आंखों में आंसू आ गए। जब सनी देओल मंच पर आए तो फैंस खुशी से झूम उठे। इस वीडियो को कई पैपराजी इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है।

सनी देओल को देखकर लगे ‘पाजी तुस्सी हमारी जान हो, हिंदुस्तान की शान…हिंदुस्तान जिंदाबाद।’ फैंस का प्यार देखकर सनी देओल इमोशनल हो गए। उन्होंने हाथ जोड़कर सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया और अभिनेता की आंखों से आंसू गिरने लगे। अपने को-स्टार को इमोशनल होता देख अमीषा पटेल भी आंसू पोछती नज़र आई। फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी वायरल हो रहा है। नेटिज़न्स ने भी सनी देओल की प्रशंसा की है और उन्हें फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Next Post

मुख्यमंत्री धामी से आई.पी.एस. कैडर में प्रोन्नत पुलिस सेवा के अधिकारियों ने की भेंट

देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गुरूवार को सचिवालय में आई.पी.एस. कैडर में प्रोन्नत पुलिस सेवा के अधिकारियों ने भेंट की। इनमें प्रमेन्द्र डोभाल, कमलेश उपाध्याय, तथा ममता बोहरा शामिल थे।मुख्यमंत्री ने तीनों अधिकारियों का बैच अलंकरण कर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक […]

You May Like