जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के कुछ इलाकों में जोशीमठ जैसी स्थिति, कुछ इमारतों कराई खाली

News Hindi Samachar
डोडा (जम्मू-कश्मीर): देश का ताज और धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के कुछ इलाकों में जोशीमठ जैसी दरारें देखने को मिल रही हैं। डोडा जिले के नई बस्ती गांव में घरों में दरारें आने के बाद 19 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। अधिकारियों ने कहा कि डोडा जिले के ठठरी इलाके के नई बस्ती गांव में जमीन धंसने के कारण कई घरों में दरारें आनी शुरू हो गईं। हाल ही में हुई बारिश के कारण हुए भूस्खलन से स्थिति और गंभीर हो गई थी। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, कुछ वैज्ञानिकों का दल अध्ययन के लिए आया है। कुछ इमारतों को खाली कराया गया है। प्रशासन की पैनी नजर है। वैज्ञानिकों की राय पर हमें भरोसा करना चाहिए। अतहर अमीन जरगर (DM, डोडा, जम्मू कश्मीर) के मुताबिक, दिसंबर में एक घर में दरारों की सूचना मिली थी। कल तक 6 इमारतों में दरारें आई थी, लेकिन अब ये दरारें बढ़ रही हैं। ये इलाका नीचे की ओर जा रहा है, इसका बचना मुश्किल है। सरकार की कोशिश है कि इसे यहीं रोक दिया जाए। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले रात को स्थिति गंभीर हो गई थी। अभी तक 19 घर, एक मस्जिद और एक मदरसे को खाली किया जा चुका है। इस इलाके में रेड अलर्ट जारी किया है। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण को एक रिपोर्ट भेजी गई है, वे आगे की जांच करेंगे। अगर समस्या बढ़ेगी तो और घरों को खाली कराया जाएगा।
Next Post

हरिद्वार में संपन्न हुआ मुख्‍यमंत्री धामी के बेटे का यज्ञोपवीत संस्‍कार

हरिद्वार : हरिद्वार स्थित कुशा घाट पर मुख्‍यमंत्री धामी के बड़े बेटे दिवाकर का यज्ञोपवीत संस्‍कार एक सूक्ष्म कार्यक्रम में पूर्ण विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। आयोजन में मुख्‍यमंत्री धामी अपनी धर्मपत्नी गीता धामी सहित परिवार के लोग मौजूद रहे। इस दौरान मुख्‍यमंत्री ने अपने तीर्थ पुरोहित के पास अपनी […]

You May Like