जिलाधिकारी ने सुनी जनता की समस्याएं, निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये

News Hindi Samachar
देहरादून: टिहरी गढ़वाल के जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में जनता दरबार कार्यक्रम आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार भी उपस्थित रहें| कार्यक्रम में 26 शिकायतें पत्र दर्ज किए गये| जिलाधिकारी ने जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए समयसीमा निर्धारित करते हुये सबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जनता दरबार में क्षेत्र पंचायत सदस्य जानपुर गजेन्द्र रमोला ने अपनी शिकायत में ग्राम सेन्दूल में शमशान घाट व पैदल मार्ग की स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिये। संतोष सिंह रावत ग्राम चल्ली बागी सारजूला ने बागी में जेसीबी मशीन के द्वारा की जा रही खुदाई से उनके भवनों को हो रहे खतरे से बचाने का अनुरोध किया, जिसके निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर मामले का निस्तारणा करने के निर्देश दिये गए। ग्राम पिपली के पूर्ण सिंह की शिकायत है कि उनको अभी तक दुकान के बदले दुकान आंवटित नहीं हो पाई है, जिस पर पुनर्वास विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को मामले में कार्रवाही करने के निर्देश दिये गए। जनता दरबार कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Next Post

मुख्यमंत्री धामी ने 06 नए थाने और 20 चौकियों का किया शुभारंभ

देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश में 06 नए थाने और 20 चौकियों का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। जिनमें जनपद टिहरी के 01 थाना और 03 पुलिस चौकियां भी शामिल हैं। बता दें, जनपद से जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर सहित अन्य संबंधित अधिकारी […]

You May Like