जी 20ः ऋषिकेश में इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य समूह की बैठक शुरू

News Hindi Samachar

ऋषिकेश: जी 20 के ढांचागत विकास कार्य समूह की तीसरी बैठक सोमवार से ऋषिकेश के निकट नरेंद्रनगर में शुरू हो गई। G-20 सदस्य देशों के प्रतिनिधि उत्तराखंड में गंगा किनारे अपने-अपने देशों के इंफ्रास्ट्रक्चर विषयों के अनुभव को साझा करेंगे। विकसित राष्ट्रों में बुनियादी ढांचा कैसा है और भविष्य में कैसा होगा, इस पर एक साझा कार्य नीति बनाए जाने की संभावना तलाशी जा रही है।

भारत की अध्यक्षता के तहत तीसरी जी-20 इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य समूह की बैठक 26 से 28 जून 2023 तक उत्तराखण्ड के ऋषिकेश में हो रही है। जी-20 सदस्य देशों, आमंत्रित देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के कुल 63 प्रतिनिधि भारतीय जी-20 प्रेजीडेंसी के तहत 2023 इंफ्रास्ट्रक्चर एजेंडा पर चर्चा को आगे बढ़ाने और मार्च 2023 में विशाखापत्तनम में आयोजित दूसरी आईडब्ल्यूजी बैठक के दौरान हुई चर्चाओं की पश्चातवर्ती कार्यवाही के लिए बैठक में भाग ले रहे हैं।

Next Post

मुख्यमंत्री धामी ने सीएम आवास में लोकतंत्र सेनानियों को किया सम्मानित

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड के लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित किया। इस दौरान उत्तराखण्ड के लोकतंत्र सेनानियों ने आपातकाल के दौरान के अपने अनुभवों को भी साझा किया,तथा मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया। सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम के चलते मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों […]

You May Like