डिवाइडर से टकराकर पुल से नीचे गिरी कार,पांच घायल

News Hindi Samachar

देहरादून: देर रात देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर  हरिद्वार की ओर से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पुल से नीचे जा गिरी। कार में पांच लोग सवार थे। कार के नीचे गिरते ही चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने सभी घायलों को पुल से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
मिली जाानकारी के अनुसार, हादसा रात करीब 12 से एक बजे के बीच हुआ। कार देहरादून की तरफ आ रही थी तभी रायवाला में वैदिक नगर के पास कार सुसवा नदी के पुल से टकरा गई और डिवाइडर को तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। इस दौरान कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने घायलों को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है

Next Post

11 अक्टूबर को बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

देहरादून : उत्तराखंड में चारधाम यात्रा अपने चरम पर है। इस बार की चारधाम यात्रा ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अभी तक 47 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने चारधाम के दर्शन कर लिए हैं। इसी बीच सिक्खों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट बंद करने की तिथि […]

You May Like