तस्कर 120 लीटर कच्ची शराब से भरे बैग और बाइक छोड़कर फरार

News Hindi Samachar

ऋषिकेश। चीला मार्ग पर पुलिस को चेकिंग करते देख तस्कर 120 लीटर अवैध कच्ची शराब से भरे बैग और बाइक छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने संबंधित धारा में केस दर्ज कर लिया है।

लक्ष्मणझूला थाना पुलिस के मुताबिक क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए चीला पुलिस चौकी के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी बीच हरिद्वार की ओर से आ रहे बाइक सवार युवकों को रुकने का इशारा किया। जब तक पुलिस धरपकड़ की कार्रवाई करती वे बाइक और तीन बैग छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने काफी दूर तक पीछा भी किया, लेकिन वे हत्थे नहीं चढ़े। थानाध्यक्ष वीरेंद्र चंद्र रमोला ने बताया कि बैग के अंदर से प्लास्टिक की केन और बोतलों में अवैध कच्ची शराब मिली है, जो 120 लीटर है। मौके से फरार अज्ञात लोगों पर केस दर्ज तस्करी में प्रयुक्त बाइक को सीज कर दिया है। बाइक पर नंबर प्लेट नहीं है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक श्रद्धानन्द सेमवाल, कांस्टेबल कैलाश आदि शामिल

Next Post

लालू यादव को चारा घोटाला केस में सुनाई गई 5 साल की सजा

नयी दिल्ली। राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को बड़ा झटका लगा है। स्पेशल सीबीआई अदालत ने चारा घोटाला मामले में उन्हें 5 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही लालू यादव पर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। चारा घोटाला का […]

You May Like