देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,714 नए मरीज मिले

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे के दौरान मंगलवार सुबह आठ बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमित 3,714 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 2,513 रही, जबकि कोरोना संक्रमित 07 मरीजों की मौत हो गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक कुल 4 करोड़ 26 लाख 33 हजार 365 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मौजूदा रिकवरी दर 98.72 प्रतिशत है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 26 हजार, 976 है। दैनिक संक्रमण दर 1.21 प्रतिशत है।

 

आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 3.07 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। उल्लेखनीय है कि अबतक कुल 85.32 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।

Next Post

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग, बाल-बाल बचे तीर्थ यात्री

 देहरादून: तीर्थयात्रियों को लेकर केदारनाथ पहुंचा हेलिकॉप्टर क्रैश लैंडिंग से बाल-बाल बचा है। खराब मौसम की वजह से निजी हेलिकॉप्टर ने केदारनाथ मंदिर के हेलीपैड पर अनियंत्रित होकर हार्ड लैंडिंग की। मामला 31 मई का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इस घटना में किसी के घायल होने की […]

You May Like