दो दिन के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी, बिजली चमकने के साथ भारी बारिश की संभावना

News Hindi Samachar

देहरादून: राज्य में दो दिन भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग उत्तराखंड के लिए मंगलवार को येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, कुछ जिलों के लिए बुधवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

कल (बुधवार) को चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिले के कई इलाकों में भारी बारिश और बिजली चमकने की संभावना जताई जा रही है। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि भारी बारिश के चलते भूस्खलन की संभावना बढ़ जाती है। जिसके चलते रास्ते और राजमार्ग ब्लॉक हो सकते हैं। इस मौसम में जहां हैं वहीं रहें और अत्यंत जरूरी कामों के लिए ही यात्रा करें।

Next Post

ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लैंडस्लाइड से आवाजाही बंद

चमोली: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से बादल फटने और लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसका असर चारधाम यात्रा पर पड़ा है। गंगोत्री यमुनोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ चारों धामों के मार्ग बंद हैं। जगह जगह लैंडस्लाइड और मार्ग ध्वस्त हो गए हैं जिससे स्थानीय लोगों के साथ […]

You May Like