नमामि गंगे परियोजना के तहत तीन और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट असुरक्षित

News Hindi Samachar

देहरादून: चमोली में नमामि गंगे परियोजना के तहत सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में करंट हादसे के बाद प्रशासन हरकत में आया है। पिछले दिनों घटी घटना में 16 लोगों की मौत के बाद कर्णप्रयाग में स्थित तीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को भी पेयजल निगम ने असुरक्षित माना है। यहां जनपद में कुल पांच सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट परियोजना के तहत स्थापित हैं।

पेयजल निगम के अनुरोध पर खतरे को देखते हुए यूपीसीएल के अधिकारियों ने कर्णप्रयाग के तीन और प्लांट की बिजली आपूर्ति बंद कर दी है।अब इन प्लांट में सुरक्षा पुख्ता करने के बाद ही दोबारा आपूर्ति सुचारू की जाएगी। इसके अलावा चमोली के सभी प्लांट की सुरक्षा की जांच की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए शनिवार को दिन में ही यूपीसीएल ने तीनों प्लांट की बिजली काट दी है।

Next Post

एक मजबूत लोकतंत्र में सबकी भागीदारी, सबकी जिम्मेदारी

टिहरी: आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जनपद में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। पुनरीक्षण कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जन-जागरूकता हेतु चुनावी साक्षरता क्लब (ईएलसी) गठित कर सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के माध्यम से गतिविधियां आयोजित की […]

You May Like