पति की चंगुल से छूटकर कोतवाली पहुंची महिला

News Hindi Samachar

रुद्रपुर: एक महिला ने पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पहुंच जमकर हंगामा किया। महिला ने अपने पति पर आये दिन मारपीट व प्रताडित करने का आरोप लगाया।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को भूरारानी निवासी एक महिला कोतवाली पहुंची और पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। महिला का कहना था कि उसका पति आये दिन उसके साथ मारपीट करता है। खर्चा भी नहीं दे रहा। महिला ने अपने पति पर उसे जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया है।

महिला ने बताया कि वह उसकी चंगुल से बमुश्किल छूट कर निकली। महिला पति के खिलाफ कार्रवाई पर अड़ी रही। पुलिस से बोली जब तक पति के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, वह यहां से नहीं जायेंगे। महिला के हंगामा के चलते अफरा तफरी का माहौल बना रहा। एसएसआई अर्जुन गिरी गोस्वामी का कहना था कि पति पत्नी के बीच विवाद हो गया है। दोनों को बैठाकर सुलह कराने का प्रयास किया जा रहा है।

Next Post

सेल्फी लेने के चक्कर में नदी बह गई छात्रा

देहरादून: मुरादाबाद से घूमने सहस्रधारा आई मेडिकल की छात्रा सेल्फी लेते वक्त नदी में बह गई। एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने कई घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया। इसके बाद उसका शव बरामद हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। छात्रा यहां अपने एक दोस्त के साथ घूमने […]

You May Like