पति ने अपनी पत्नी पर हथौड़े से किया जानलेवा हमला, नहीं मरी तो आरोपी ने जहर देकर ली उसकी जान

News Hindi Samachar

देहरादून: यहां एक मामूली विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी पर हथौड़े से जानलेवा हमला कर दिया। यहीं नहीं जब हमले में भी पत्नी नहीं मरी तो आरोपी जहर का इंजेक्शन देकर उसकी जान ले ली। पुलिस युवक को अपनी पत्नी के आंतरिक अंगों को हथौड़े से घायल करने के चार दिन बाद जहर देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पीड़िता के भाई ने 17 दिसंबर को फोन पर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। कहा था कि उनकी बहन पिंकी देवी ने एक दिन पहले फोन पर उन्हें बताया था कि उनके पति ने उसके पेट और पीठ में हथौड़े से मारा और उसने सोचा कि वह जल्द ही मर जाएगी। उसी दिन कुछ देर बाद जब उसकी भतीजी से बात हुई तो उसने कहा कि उसकी मां बिल्कुल नहीं चल रही है।

एसएसपी ने कहा कि पुलिस रायपुर के सौदा सरोली इलाके में पीड़िता के घर पहुंची जहां वह मृत पाई गई। मौके पर उनके पति व उनके बच्चे मौजूद थे। उसने पुलिस को बताया कि पत्नी सीढ़ियों से गिर गई थी और तभी से बीमार चल रही थी। वह उसे अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सक ने कहा कि उसकी गंभीर आंतरिक चोटों के कारण उसे कभी भी दिल का दौरा पड़ सकता है। एसएसपी ने बताया कि विवेचक द्वारा बच्चों से उनकी मां की मौत के बारे में भी पूछा गया तो बच्चों ने कहा कि उनकी मां सीढ़ियों से गिर गई थीं। जबकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आया कि पीड़िता के आंतरिक अंगों को गंभीर नुकसान पहुंचा है, जो चिकित्सक के अनुसार हथौड़े जैसी किसी वस्तु से लगातार वार करने के कारण हो सकता है। उन्होंने बताया कि पीड़िता का विसरा चिकित्सक ने अन्य जरूरी जांचों के लिए सुरक्षित रख लिया है।

पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी ने कहा कि आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या करने की बात कबूल कर ली है। उसके अनुसार वह कभी भी अपना काम ठीक से नहीं करती थी। 13 दिसंबर को जब वह काम से लौटा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी ने कोई काम नहीं किया है, तो वह उसे डांटने लगा। वह उससे लड़ने लगी तो उसने गुस्से में बार-बार हथौड़े से उसके पेट पर वार किया और उसे लगा कि वह मर गई है। कहा कि उन्होंने बच्चों को धमकी दी कि अगर कोई उनसे उनके बारे में पूछेगा तो वे झूठ बोलेंगे कि उनकी मां सीढ़ियों से गिर गई हैं।

हालांकि अगले दिन उसने देखा कि वह जीवित थी इसलिए वह उसे अस्पताल ले गया और चिकित्सकों से झूठ बोला कि वह सीढ़ियों से गिर गई है। उन्होंने उसका इलाज किया और हम वापस आ गए। लेकिन वह पेट में तेज दर्द की शिकायत कर रही थी। उन्होंने कहा कि अल्ट्रासाउंड के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि गंभीर आंतरिक घाव हैं और वह जल्द ही मर सकती हैं। उसने कहा कि उसकी पत्नी ने धमकी देना शुरू कर दिया कि वह उसके घातक चोटों के बारे में पता चलने के बाद उसके खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराएगी, इसलिए उसने उसे जहर दे दिया।

Next Post

34 वर्षों बाद मिली, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति : मुख्यमंत्री धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्राचीन भारतीय शिक्षा पद्धति का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को आत्मनिरीक्षण द्वारा स्वयं को जानने और समझने योग्य बनाना रहा है। विद्यार्थी के लिए आत्म साक्षात्कार अत्यंत आवश्यक है। तभी प्रतिभा का सदुपयोग हो सकता है। वे मंगलवार को पेस्टल वीड स्कूल में प्रिंसिपल्स प्रोग्रेसिव स्कूल्स […]

You May Like