पाकिस्तानी बिजनेसमैन ने अंजू उर्फ फातिमा को गिफ्ट किया प्लॉट, घर बैठे सैलरी देने का भी ऐलान

News Hindi Samachar
इस्लामाबाद:  निकाह के बाद अब अंजू उर्फ फातिमा और नसरुल्ला को तोहफे मिलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। परिजनों और रिश्तेदारों के बाद अब एक बड़े बिजनेसमैन ने भी नसरुल्ला और अंजू को कीमती प्लॉट तोहफे में दिया है। साथ ही एक चेक भी सौंपा है। राजधानी इस्लामाबाद से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में नसरुल्ला के घर तोहफा लेकर पहुंचे। बिजनेसमैन ने अंजू उर्फ फातिमा को अपनी कंपनी में भी नौकरी देने का वादा किया है। पाक स्टार ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीईओ मोहसिन खान अब्बासी ने कहा कि दूसरे मुल्क से आई महिला ने इस्लाम को अपनाया है। इसलिए हमारी जिम्मेदारी बनती है कि उसको किसी भी तरह की दिक्कत न हो पाकिस्तान में कोई कमी महसूस न हो। बिजनेमैन अब्बासी ने बताया कि उनकी पाक सिटी कंपनी रियल एस्टेट के क्षेत्र में काम करती है। हमारे बोर्ड मेंबर्स ने तय किया कि अंजू उर्फ फातिमा को शहर में 10 मरला (272.251 वर्ग फीट) साइज का प्लॉट घर के लिए दिया जाए।  इसके साथ ही पाकिस्तान में भारतीय महिला के दस्तावेजों की कानूनी प्रक्रिया पूरी होते ही उसे पाक स्टार ग्रुप नौकरी भी देगा और साथ ही घर बैठे सैलरी देगा।
Next Post

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी की टिकट बिक्री शुरू, जानें कब से शुरू होगा टूर्नामेंट

चेन्नई: हॉकी के बहुप्रतीक्षित आयोजन हीरो एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी चेन्नई 2023 के लिए टिकट बिक्री शनिवार को शुरू हो गयी। हॉकी के प्रशंसक और प्रेमी अब यहां मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम के गेट नंबर एक पर सुबह 11.00 बजे से शाम 6.00 बजे के बीच टिकट खरीदकर एशिया की शीर्ष हॉकी […]

You May Like