प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के अनुमोदन के उपरान्त प्रदेश अनुशासन समिति का गठन

News Hindi Samachar

देहरादून: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के अनुमोदन के उपरान्त अखिल भारतीय कांग्रेस द्वारा उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति का गठन किया है। पूर्व काबिना मंत्री नवप्रभात को अध्यक्ष की जिम्मेदारी, पूर्व सासंद महेन्द्र सिंह पाल, पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रभुलाल बहुगुणा को सदस्य एवं धनीलाल शाह को सदस्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने नव गठित अनुशासन समिति को बधाई देते हुए अपेक्षा की है कि समिति अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ न्याय संगत फैसले करेगी।

Next Post

राज्य के इनामी अपराधियों के विरुद्ध चलाए अभियान के तहत गौ तस्कर गिरफ्तार

देहरादून: राज्य के इनामी अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सीओ एसटीएफ सुमित पांडे और प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह ने नेतृत्व में 25000 रुपये के इनामी गौ तस्कर जाकिर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित दर्जनों मामले वांछित है। 10 महीने से पुलिस उसकी तलाश कर रही […]

You May Like