प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को करेंगे ‘मन की बात’

News Hindi Samachar
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को सुबह 11 बजे मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में अपने विचार साझा करेंगे। आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात’ की यह 90वीं कड़ी होगी। प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ के पिछले संस्करण में देश में तेजी से विकसित हो रही स्टार्टअप इंडस्ट्री की उपलब्धि साझा करते हुए कहा कि भारत में यूनिकॉर्न की संख्या 100 के आंकड़े तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौर में भी हमारे स्टार्टअप द्वारा धन और मूल्य सृजित करने की यह उपलब्धि भारत के सामर्थ्य के प्रति एक नया विश्वास जगाती है। उल्लेखनीय है कि यूनिकॉर्न उन कंपनियों को कहा जाता है जिनका वार्षिक टर्नओवर साढ़े सात हजार करोड़ रुपये से अधिक का होता है। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ के 89वें संस्करण में स्टार्टअप, स्वयं सहायता समूह, तीर्थक्षेत्रों की स्वच्छता, विश्व पर्यावरण दिवस, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए विशेष स्थान चुनने और विभिन्न भारतीय भाषाओं सहित समाज से जुड़े अनेक विषयों पर चर्चा की थी।
Next Post

किसानों को पतंजलि में दिया गया जैविक प्रशिक्षण

हरिद्वार: पतंजलि ऑर्गेनिक रिसर्च इंस्टीट्यूट ने जैविक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें मार्क एग्री जेनेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड के तहत परंपरागत कृषि विकास योजना के 50 कृषक सम्मिलित हुए। जिसमें उन्हे जैविक खेती, जैविक प्रमाणिकरण, बाजार व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई। इस सत्र के पश्चात पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट में […]

You May Like