प्रधानमंत्री ने 10 लाख युवाओं के लिए रोजगार मेला का किया शुभारंभ

News Hindi Samachar
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धनतेरस पर शनिवार को 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान ‘रोजगार मेला’ का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर 75,000 नवनियुक्त कर्मियों के नियुक्ति पत्र जारी किए। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि बीते आठ वर्षों में देश में रोजगार और स्वरोजगार का जो अभियान चल रहा है। आज उसमें एक और कड़ी जुड़ रही है। ये कड़ी रोजगार मेले की है। आज केंद्र सरकार 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रही है। देशभर से चयनित इन 75,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। उन्हें भारत सरकार के 38 मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया गया है।
Next Post

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को भेंट की बाल मिठाई

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी धामी ने बद्री -केदार से लौटते हुए दिल्ली प्रस्थान से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दीपावली के शुभ अवसर पर उत्तराखंड अलमोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल गुरमीत सिंह, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी मंत्री चंदन रामदास समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित […]

You May Like