प्रभारी मंत्री मदन कौशिक पहुंचे उधम सिंह नगर

News Hindi Samachar

रुद्रपुर: उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री व जिला प्रभारी मदन कौशिक एक दिवसीय दौरे पर उधम सिंह नगर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं और जनपद के पदाधिकारियों संग बैठक की। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अभी वक्त है, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं को जनता से अवगत कराते हुए सरकार के अच्छे कामों को जनता तक पहुंचाए।

बैठक में मदन कौशिक ने कहा कि मौजूदा वर्ष चुनावी वर्ष है। ऐसे में सभी कार्यकर्ताओं को मिलजुल कर काम करने की जरूरत है। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने प्रभारी मंत्री के समक्ष अपनी नाराजगी भी जाहिर की। कार्यकर्ताओं ने जिले में हावी अफसरशाही और कार्यकर्ताओं की बाते ना सुनने की शिकायत की। वहीं, प्रभारी मंत्री की बैठक में रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल के अलावा जनपद के अन्य विधायक नदारत रहे।

प्रभारी मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि आज कार्यकर्ताओं संग बैठक की गई। बैठक में आगामी चुनाव के लिए रणनीति तैयार की गई है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याओं को भी रखा। अधिकारियों से वार्ता कर उनकी नाराजगी दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

Next Post

दिवंगत राजीव मोहन को पुलिस मुख्यालय में दी श्रद्धांजलि

देहरादून: अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल के पद पर तैनात रहे राजीव मोहन के निधन पर आज पुलिस मुख्यालय में उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पुलिस मुख्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। इस […]

You May Like