बैंक ऑफ बड़ौदा ने सेंटर फॉर एग्रीकल्चर मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग इकाइयों का संचालन शुरु किया

News Hindi Samachar

देहरादून। भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने आज बड़ौदा किसान दिवस के भव्य उद्घाटन की घोषणा करते हुए विश्व खाद्य दिवस मनाया। आज से किसानों से जुड़ाव के लिए तैयार किए गए कार्यक्रम, ’बड़ौदा किसान पखवाड़ा’ के चैथे संस्करण का शुभारंभ हो रहा है, जो अगले दो हफ़्तों तक जारी रहेगा। इस साल खाद्य एवं कृषि संगठन की थीम के अनुरूप, इस कार्यक्रम की थीम भी “हमारे कार्य ही हमारा भविष्य हैं“ की विषय-वस्तु पर आधारित है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य हमारे देश के आर्थिक विकास में कृषक समुदाय के योगदान के प्रति आभार प्रकट करना और उनका सम्मान करना है, और इस कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों से संपर्क के लिए विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ ज्ञान श्रृंखला एवं अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन भी शामिल होगा। दो हफ़्तों तक चलने वाली इस अखिल भारतीय पहल का समापन 31 अक्टूबर, 2021 को होगा, जिसके अंतर्गत विभिन्न माध्यमों से बड़ी संख्या में किसान लाभान्वित होंगे।

इसके अलावा, अपने 16 क्षेत्रीय कार्यालयों में “सेंटर फॉर एग्रीकल्चर मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग“ इकाइयों के संचालन की शुरुआत भी की गई। सेंटर फॉर एग्रीकल्चर मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग एक समर्पित क्रेडिट डिलीवरी मॉडल है, जिसमें गैर-पारंपरिक कृषि उत्पादों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने तथा खेती से जुड़े उत्पादों की मार्केटिंग को संभालने पर ध्यान दिया जाता है। सेंटर फॉर एग्रीकल्चर मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग में उच्च मूल्य वाले क्रेडिट खातों को संभालने की समझ और अनुभव रखने वाले प्रशिक्षित कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। बैंक बेहतर गुणवत्ता वाले व्यवसाय के लिए स्थानीय संगठनों के साथ सहयोग को भी बढ़ावा देगा।

Next Post

ई-कचरा न्यूनीकरण, रिपेयरिंग एवं संग्रहण केंद्र का किया उद्घाटन

देहरादून। स्पेक्स देहरादून, यूकोस्ट एवं नेशनल मिशन ऑन हिमालयन स्टडी के संयुक्त तत्वावधान में विजय कॉलोनी फेज़-1 में वैभव लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह के कार्यालय में ई-कचरा न्यूनीकरण, रिपेयरिंग एवं संग्रहण केंद्र का उदघाटन संयुक्त रुप से यूकोस्ट के निदेशक डॉ राजेंद्र प्रसाद डोभाल, सुनील उनियाल गामा मेयर नगर निगम […]

You May Like