भाजपा सरकार का एजेंट बनकर कार्य न करें कुछ अधिकारी: शगुन दत्त शर्मा

News Hindi Samachar

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट शगुन दत्त शर्मा ने प्रदेश सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि जिस तरह से हिमाचल प्रदेश जैसे शांत प्रदेश में सुलह के पूर्व विधायक एवं सीपीएस रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगजीवन पाल के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने मारपीट की है उससे साफ नजर आ रहा है कि हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल गया है और कुछ अधिकारी सरकार के एजेंट बनकर सरकार के इशारे पर पक्षपात के साथ कार्य कर रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि इस तरह के पक्षपातपूर्ण तरीके से कार्य करने वाले कर्मचारियों पर कांग्रेस की पूरी नजर है। उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि इस तरह की हिंसा प्रदेश में दोबारा नहीं हो सके।

ेशगुन ने कहा कि इस तरह की घटना से प्रदेश की छवि तो धूमिल हुई ही है और प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा फैलाई गई गुंडागर्दी का भी असली चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि जबसे प्रदेश में जयराम सरकार सत्ता में आई है तबसे गोली चलने की घटना, खनन माफिया का आतंक, मुख्यमंत्री के सामने कर्मचारियों का भिड़ना , मुख्यमंत्री के सामने मंत्री द्वारा धक्कामुक्की जैसी शर्मनाक घटनाओं ने प्रदेश का सिर शर्म से झुका दिया है। शगुन ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपना ध्यान कानून व्यवस्था को सुधारने पर केंद्रित करने की जरूरत है परंतु मुख्यमंत्री तो चंद लोगों की कठपुतली बनकर रह गए हैं।

शगुन ने कहा कि जिस तरह कांग्रेस के शांतिपूर्ण विरोध को भाजपा हिंसा से दबाना चाह रही है वो लोकतंत्र के लिए एक बड़ा खतरा बन गया है और प्रदेश की जनता अब भाजपा सरकार के इन सब ओछे हथकंडों को देखकर 2022 में कांग्रेस को सत्ता में लाना चाहती है।

Next Post

फिरोजाबाद के दौरे पर आए वरिष्ठ अधिकारी, डेंगू और बुखार की रोकथाम के लिये दिये निर्देश

फिरोजाबाद (उप्र)। जनपद में वायरल बुखार व डेंगू के प्रकोप के मद्देनजर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग हालात को काबू में करने के लिए जुटे हुए हैं, इसके अलावा केंद्र व राज्य सरकार के दल भी क्षेत्रों में लगातार दौरा कर स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास कर रहे हैं। […]

You May Like