मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट ने सीनियर सिटीजन डे मनाया

News Hindi Samachar

देहरादून। वल्र्ड सीनियर सिटीजन डे के अवसर पर मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने चशायर होम वृद्धवस्था केन्द्र में बजुर्गों के साथ कुछ ख़ुशी के पल बिताकर मनाया। वल्र्ड सीनियर सिटीजन डे के अवसर पर मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने चशायर होम बृद्धवस्था केन्द्र पहुँच कर वहाँ पर उपस्थित बजुर्गों को राखी बँधी एवं वरिष्ठ नागरिक दिवस पर उनका मनोरंजन किया स प्रसिद्ध गायक रुकम सिंह ने बजुर्गों को ष्इतनी शक्ति हमें देना दाता, कि मन का विश्वास कम न हो आदि गाने एवं भजन सुना कर मनोरंजन किया स इस अवसर पर उपस्थित बजुर्गों एवं बच्चों के लिये केक भी काटा।
.इस अवसर पर ट्रस्ट की अध्यक्षा रमनप्रीत कौर ने कहा कि बजुर्गों क़ी जितनी भी सेवा क़ी जाये कम हैँ, बृद्धवस्था में बजुर्ग छोटे बच्चों के समान होते हैँ इस स्थिति में उन्हें प्यार, दुलार एवं देखभाल क़ी जरूरत होती है, हमारे ट्रस्ट के सदस्य समय समय पर यहां आने का प्रयत्न करेंगे स इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्यों ने बजुर्गाे एवं बच्चों से गुफ़्तगूँ भी क़ी। ट्रस्ट क़ी अध्यक्षा रमनप्रीत कौर ने केन्द्र के सचिव महेश भंडारी तथा उपस्थित कर्मचारियों का सहयोग के लिये धन्यवाद किया, कार्यक्रम में प्रेरणा रावत, आचार्य डॉ. सुशांत राज, अरुण ठाकुर आदि मौजूद थे।

Next Post

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट

देहरादून। पुलिस अधीक्षक नगर व नोडल अधिकारी एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग/क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी के निर्देशन में रविवार को राजपुर रोड पर सिटी सेंटर कॉम्प्लेक्स में स्थित व्हाइट लोटस स्पा और एंजल स्पा पर छापेमारी की गई। वहां एंजेल स्पा के 4 कमरों से 4 महिला व 5 पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में […]

You May Like