मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में हुई स्वास्थ्य सलाहकार संसदीय समिति की बैठक, बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर हुई चर्चा

News Hindi Samachar

देहरादून: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.मनसुख मंडाविया ने स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रोफेसर एस.पी. बघेल और डॉ.भारती प्रवीण पवार की उपस्थिति में देहरादून में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पर सलाहकार संसदीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक में सांसद डी.पी.वत्स, फैयाज अहमद, जयंत कुमार रॉय, जावेद अली खान, मोहम्मद जावेद और भोला सिंह सहित समिति के सदस्यों ने शिरकत की। बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ओएसडी सुधांश पंत, आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ.राजीव बहल और अन्य सहित वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। सदस्यों ने पीएम-आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) और सार्वजनिक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को प्रभावी ढंग से मजबूत करने और भविष्य में किसी भी महामारी,प्रकोप के प्रति प्रतिक्रिया देने के तरीकों पर चर्चा की। सदस्यों ने शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे, निगरानी और स्वास्थ्य अनुसंधान में महत्वपूर्ण अंतराल को भरने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया।

Next Post

उच्च न्यायालय को मिले दो नये न्यायाधीश, न्यायमूर्ति भुइयां और न्यायमूर्ति भट्टी ने ली शपथ

नई दिल्ली। प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ ने न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां और न्यायमूर्ति एस. वेंकटनारायण भट्टी को शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर शपथ दिलाई। इसके साथ ही शीर्ष अदालत में प्रधान न्यायाधीश सहित कुल न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 32 हो गई। उच्चतम न्यायालय में कुल 34 न्यायाधीश […]

You May Like