मुख्यमंत्री धामी ने किया केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वागत

News Hindi Samachar
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का भी देवभूमि आगमन पर स्वागत किया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज पतंजलि योग पीठ का 29वां स्थापना दिवस और स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती को साथ ही गुरुकुल के संस्थापक स्वामी दर्शनानंद की जयंती के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान रक्षामंत्री पतंजलि गुरुकुलम् की आधारशिला रखेंगे।
Next Post

मुख्यमंत्री धामी ने यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता के दिये निर्देश

देहरादून: बस स्टेशनों को स्वच्छ और आधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त बनाया जाए। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में क्रैश बैरियर और सड़कों के किनारे वृक्षारोपण किये जाएं। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वाहनों की फिटनेस टेस्टिंग का विशेष ध्यान रखा जाए। वाहन चालकों के प्रशिक्षण और मेडिकल की भी सुमुचित व्यवस्था की जाए। […]

You May Like