मुख्यमंत्री धामी ने जनकल्याणकारी बजट हेतु प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री का जताया सहृदय आभार

News Hindi Samachar
देहरादून: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को अपना पांचवां बजट पेश किया। मुख्यमंत्री धामी ने बजट की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है I मुख्‍यमंत्री ने शानदार बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी है। उन्‍होंने कहा कि ‘मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं और देश के लोगों के सामने शानदार बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देता हूं। यह बजट देश के साथ-साथ दुनिया के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। उन्होंने कहा कि अमृत काल में 130 करोड़ देशवासियों की अपेक्षाओं को मूर्त रुप प्रदान करने वाले इस जनकल्याणकारी बजट हेतु प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री का सहृदय आभार। प्राकृतिक कृषि एवं इससे संबंधित स्टार्टअप्स समेत पर्यटन व सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा देता यह बजट निश्चित तौर पर उत्तराखण्ड को 2025 तक सर्वश्रेष्ठ राज्यों में सम्मिलित करने हेतु एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। वहीं, पूर्व मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि संसद में प्रस्तुत आम बजट 2023-24 नए भारत के निर्माण एवं समृद्धि का संकल्प है। यह बजट देश की 130 करोड़ देश वासियों की भावनाओं का सार एवं उनकी सेवा का आधार है। यह बजट सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी, लोकहितकारी, गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिला एवं हर वर्ग की आशाओं का पुंज है। कहा कि आजादी के अमृत काल का यह बजट विकसित भारत का संकल्प है, निसंदेह यह भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। केन्द्रीय बजट 2023-24 का स्वागत करते हुए देश के प्रधानमंत्री मोदी व केन्द्रीय वित्त मंत्री का हार्दिक अभिनंदन एवं धन्यवाद करता हूं।
Next Post

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पटवारी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर किये जारी

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जानें वाली पटवारी भर्ती परीक्षा इस बार कड़े सुरक्षा घेरे में होगी। परीक्षा का आयोजन इंटेलिजेंस की निगरानी में किया जाएगा। वहीं परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल के साथ एलआईयू भी मौजूद रहेगी। परीक्षा 12 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी और […]

You May Like