मेरठ में बेरोजगारी के मुद्दे पर समाजवादी युवजन सभा ने किया कलेक्ट्रट पर प्रदर्शन

News Hindi Samachar

मेरठ: मेरठ में समाजवादी पार्टी नेता देवेश राणा और समाजवादी युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष प्रदीप कसाना के नेतृत्व में बड़ी संख्घ्या में सपा कार्यकर्ताओं ने कमिशनरी चैराहे पर एकत्रित होकर कचेहरी तक मार्च निकाल बनियान पहन कलेक्ट्रट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान बढ़ती महंगाई, नौजवानों की बेरोजगारी, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, हत्या सहित अन्य अपराधिक घटनाओं का विरोध किया। इस दौरान राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया।

प्रदीप कसाना ने कहा कि वजब प्रदेश मे भाजपा सरकार बनी थी तब इन्होंने प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। कहा था कि सभी विभागों में लगभग 30 से 40 प्रतिशत नियुक्तियां रिक्त हैं। जिन्हें भरने का वादा भाजपा सरकार ने किया था,लेकिन युवा रोजगार की मांग करे तो उनपर लाठियां भांजी जाती है, अनेकों विभागों में पद रिक्त है। जो नियुक्तियां हुई है,उनमें अस्थिरता नजर आयी है। आम जनमानस का जीवन अस्त-व्यस्त होता नजर आ रहा है। प्रदेश सरकार इस दिशा में कोई भी ठोस कदम नही उठा रही है।

राज्यपाल को ज्ञापन के जरिये मांग की है कि सरकार वादे पूरे करें अन्यथा युवा अपने अधिकारों के लिए लगातार सड़कों पर उतरेगा। प्रदर्शन के दौरान सपा नेता आलम गगोल,मेहताब मूसा,प्रशांत कसाना,तरुण राजपूत,अजमत अल्वी,खुर्रम इंचैली,हर्षवर्धन त्यागी,गोलू भड़ाना आदि लोग मौजूद रहे।

Next Post

सुदूर पूर्व के विकास में भारत होगा रूस का विश्वसनीय भागीदार: मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए खुशी हो रही है और इस सम्मान के लिए राष्ट्रपति पुतिन को धन्यवाद देता हूं। भारतीय इतिहास और सभ्यता में ‘संगम‘ का एक विशेष अर्थ है। इसका अर्थ नदियोंध्लोगोंध्विचारों का संगम या एक साथ […]

You May Like