मैडल और टोपी को बाजार से नही शौर्य से प्राप्त किया जाता हैः विनोद

News Hindi Samachar

एक सेना का जवान मैडल और टोपी को अपने शौर्य से कमाता है ना कि बाजार से खरीदता है। सभी सैनिकों के शौर्य को भाजपा का सलाम। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को सेवा का फोबिया सता रहा है , हर जगह कांग्रेस के नेताओ को केवल सैनिक ही दिखाई दे रहे है। कांग्रेस पार्टी लगातार सैनिकों का अपमान कर रही है यह भाजपा बिल्कुल सहन नहीं करेगी

शिमला । भाजपा प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने शिमला में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा की कांग्रेस द्वारा जो चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई गई थी जिसमे उन्होंने कहा था कि चुनाव प्रचार में ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर चुनाव प्रचार के दौरान सेवा मैडल व वर्दी का प्रयोग नहीं करे सकते। इस शिकायक को चुनाव आयोग द्वारा खारिज कर दी गयी है, यह फैसला दिखता है कि बुराई पर अच्छाई की जीत हुई है।

उन्होंने कहा कि एक सेना का जवान मैडल और टोपी को अपने शौर्य से कमाता है ना कि बाजार से खरीदता है। सभी सैनिकों के शौर्य को भाजपा का सलाम। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को सेवा का फोबिया सता रहा है , हर जगह कांग्रेस के नेताओ को केवल सैनिक ही दिखाई दे रहे है। कांग्रेस पार्टी लगातार सैनिकों का अपमान कर रही है यह भाजपा बिल्कुल सहन नहीं करेगी।

एक तरफ कांग्रेस प्रत्याशी सेना से माफी मांग रहे है और दूसरी ओर चुनाव आयोग में ब्रिगेडियर खुशाल की शिकायत कर रहे है, यह कांग्रेस का दोहरा चरित्र दिखाता है।

अब यह स्पष्ट हो गया है कि सैनिक उम्मीदवार अपने मैडल और सेना की वर्दी का प्रयोग कर सकते है। कांग्रेस पार्टी ने इन उपचुनावों में पहले ही जीत स्वीकार कर चुकी है और हर के डर से वह चुनाव आयोग में छोटी छोटी बेबुनियाद शिकायतें के रहे है जो चैबीस घंटे के अंदर ही खारिज हो रही है।

उन्होंने कहा कि अगर किसी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन के लिए लड़ाई लड़ी तो वह भाजपा है, कांग्रेस मुद्दों की बात करती है तो हम उन्हें बतादें की जनता जानती है कि काम किसने किया है मुद्दे अनगिनत है कांग्रेस केवल जवाब देती रहेगी। उन्होंने कहा कि कुछ आजाद उम्मीदवार सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा नेताओं की कुछ पुरानी वेदियो इस्तमाल कर रहे है, भाजपा इज सब वेदियो को जड़ से खारिज करती है और आने वाले समय में इन जरिकर्ताओ पर कड़ा संज्ञान लेगी।

Next Post

केंद्र जम्मू-कश्मीर को बिजली अधिशेष प्रदेश बनाने के लिए हर संभव मदद को प्रतिबद्धः सिंह

केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में नागरिकों के जीवन को और बेहतर बनाने और उद्योगों के लिए कारोबार सुगमता में सुधार के लिए हर समय गुणवत्तापूर्ण बिजली की आपूर्ति प्रदान करने की सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। श्रीनगर। केंद्रीय […]

You May Like