योग व आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार कर रही काम: मुख्यमंत्री धामी

News Hindi Samachar

देहरादून: शुक्रवार को मुख्यमंत्री धामी ने राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में 500 शैय्या के नवीन ब्लॉक, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में CCB, रूद्रप्रयाग CCB एवं नैनीताल CCB का शिलान्यास किया।

सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में योग और आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए मेडिसनल प्लांट की खेती पर तेजी से काम कर रही है। इसमें मिशन दालचीनी और मिशन तिमरू भी शुरू किया गया है।

हमारी सरकार चार बिंदुओं को लेकर आगे बढ़ रही है। जिसमे बीमारियों को रोकने हेतु जागरूकता अभियान चलाना, गरीबों को सस्ता और प्रभावी इलाज देना, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाना और समस्याओं के निराकरण के लिए मिशन मोड पर काम करना है।

सीएम धामी ने कहा कि पहले के समय में योजनाएं सिर्फ कुछ लोगों के लिए बनती थीं, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योजनाएं जनता के लिए बन रही हैं। सीएम ने कहा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख एल. मांडविया ने देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई क्रांति का सूत्रपात किया है।

हमारी सरकार ने राज्य में जन स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को सशक्त बनाने का काम किया है। आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा उत्तराखंड की विभिन्न स्वास्थ्य परियोजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है।

विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर हमारे साथ वर्चुअल माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.मनसुख एल. मांडविया समेत कई मंत्री जुड़े।

Next Post

ऋषिकेश एम्स में सीबीआई के छापे से हड़कंप

ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में सीबीआई की टीम जांच के लिए पहुंची है। टीम दस्तावेजों की जांच के साथ अधिकारियों से पूछताछ कर रही है। एम्स में पूर्व में चिकित्सा उपकरण, मेडिकल स्टोर आवंटन, कंकालों और दवाओं की खरीद, नियुक्तियों के मामले की जांच चल रही है। बात दें कि एम्स […]

You May Like