राजधानी के एसएसपी पद पर कल कार्यभार ग्रहण करेंगे अजय सिंह

News Hindi Samachar
देहरादून: राजधानी के नए पुलिस कप्तान अजय सिंह कल दोपहर तक देहरादून पहुंचकर एसएसपी के पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे। एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में नए कप्तान के रूप में उनके सामने यातायात व्यवस्था, कानून व्यवस्था सहित अन्य कई लक्ष्य है। आम आदमी की थाने में ही बेहतर सुनवाई हो और उसकी समस्या पर कार्रवाई हो उसे अधिकारियों के पास बेवजह चक्कर न काटना पड़े यह भी सुनिश्चित कराया जाएगा। बताया कि भू माफिया और जमीन के धंधों में शामिल लोगों के विरुद्ध अब और सख्त कार्रवाई की जायेगी। एसएसपी के मुताबिक मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को अब और तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा नशा मुक्त ड्रग्स फ्री देहरादून बनाना भी उनका लक्ष्य होगा। एसएसपी अजय सिंह पूर्व में देहरादून के सीओ सिटी, एसपी सिटी के पद पर भी तैनात रह चुके है।
Next Post

नाबालिग को भगा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार: नाबालिग युवती को भगा ले जाने के मामले में लम्बे समय से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने पोक्सो एक्ट तथा दुष्कर्म की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि नाबालिग को पुलिस पहले ही बरामद कर उसे परिजनों की सुपुर्दगी में दे चुकी है। मामला गंगनहर कोतवाली […]

You May Like