रुड़की: घर लौट रहे ग्राम प्रधान के भाई पर हुई फायरिंग, हुए घायल

News Hindi Samachar

रुड़की: रविवार देर रात कार से घर लौट रहे ग्राम प्रधान के भाई पर बाइक सवारों ने लगातार फायरिंग कर दी। एक गोली ग्राम प्रधान के भाई को लग गई। जिस कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है कि वो बीती रात मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर चंदनपुर गांव निवासी ग्राम प्रधान के भाई नौशाद रुड़की से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार अंडरपास से गुजरी तो बाइक सवार बदमाशों ने कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें से एक गोली ग्राम प्रधान के भाई नौशाद को जा लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

Next Post

मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसीएस राधा रतूड़ी ने ली सीएम कार्यालय के अधिकारियों, कार्मिकों की बैठक

देहरादून: मुख्यमंत्री के निर्देश के चलते अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों व कार्मिकों की बैठक लीI इस दौरान एसीएस ने मुख्यमंत्री कार्यालय के कार्मिकों को पत्रावलियों के त्वरित निस्तारण तथा अनावश्यक आपत्तियां ना लगाने की कड़ी हिदायत दी। सोमवार को सचिवालय में सीएम कार्यालय के कर्मचारियों […]

You May Like