शक्ति कपूर ने ‘राजा बाबू’ के लिए अपने पहले अवॉर्ड को किया याद

News Hindi Samachar
मुंबई:  डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 3’ के ‘खानदान स्पेशल’ एपिसोड में एक्टर शक्ति कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे नजर आएंगे। इस दौरान शक्ति उस समय के बारे में बात करेंगे, जब उन्होंने अपना पहला अवॉर्ड जीता था। अक्षय पाल और उनके कोरियोग्राफर अमर परफॉर्मेंस देंगे और शक्ति कपूर के कुछ आइकोनिक डायलॉग्स और करेक्टर्स को फिर से रिक्रिएट कर उनका वेलकम करेंगे। ‘जहां तेरी ये नजर है’, ‘मिलेगी मिलेगी’ और ‘धोखा दिया’ जैसे गानों पर परफॉर्म करते हुए अक्षय और अमर अपने डांस एक्ट के जरिए लोकप्रिय किरदार ‘नंदू’ को फिर से रिक्रिएट करेंगे, जिससे हर कोई हंस पड़ेगा। शक्ति कपूर, इस जोड़ी की सराहना करते हुए कहते है, “यह सचमुच एंटरटेनिंग एक्ट था।” पुरानी दिनों को याद करते हुए एक्टर बोले, “जब फिल्म ‘राजा बाबू’ मेरे पास आई, तो मैं फिल्म साइन नहीं करना चाहता था क्योंकि मैंने कई नेगेटिव रोल निभाए थे और नंदू का किरदार अलग था। इसमें कॉस्ट्यूम चड्ढी, नाड़ा और बनियान था। मैंने गोविंदा से कहा, ‘मैं फिल्म नहीं करना चाहता’, लेकिन फिर उन्होंने मुझे यह कहकर मना लिया कि इसका पछतावा नहीं होगा।” उन्होंने कहा, “और, फिर फिल्मफेयर अवॉर्ड फंक्शन आया, जहां फिल्म और करेक्टर्स को कई कैटेगिरीज के लिए नॉमिनेट किया गया, जिसमें मेरा ये करेक्टर भी शामिल था।” उन्होंने आगे कहा, “मैं इसमें जाने के लिए उत्सुक नहीं था क्योंकि मैं आमतौर पर इन समारोहों में नहीं जाता हूं। लेकिन मैं फिर भी इसके लिए गया क्योंकि मेरी पत्नी और मां ने मुझे जाने के लिए प्रेरित किया, लेकिन मुझे पता था कि मुझे मेरे अजीब करेक्टर के चलते अवॉर्ड नहीं मिलेगा।” ”अवॉर्ड पाने वाले सभी एक्टर्स को देखकर उनकी मां उनसे पूछती रहीं कि वे उनका नाम क्यों नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह भगवान से प्रार्थना करते रहे कि वह उनके लिए नहीं, बल्कि उनकी मां के लिए यह अवॉर्ड जीत जाएं।” उन्होंने कहा, “और आखिरकार, वह समय आ गया जब मेरा नाम बेस्ट कॉमेडिशन की कैटेगिरी में विनर के रूप में लिया गया। उस पल मैंने खुद से कहा, “भगवान का शुक्र है, वरना मेरी मां टूटे हुए दिल के साथ घर जाती! पद्मिनी और मेरी पत्नी दोनों को इस पर यकीन था, लेकिन मुझे नहीं था।” ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 3’ का एपिसोड रविवार को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा।
Next Post

नड्डा ने कांग्रेस की यूपीए सरकार पर साधा निशाना, बोले- यूपीए सरकार का मतलब उत्पीड़न, पक्षपात और अत्याचार

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने रविवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस की यूपीए (संप्रग) सरकार का मतलब उत्पीड़न, पक्षपात और अत्याचार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका […]

You May Like