शपथ ग्रहण से पहले पंजाब के मनोनीत सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने गुरुद्वारे में की अरदास

News Hindi Samachar

#चरणजीत सिंह चन्नी का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को सुबह 11 चंडीगढ़ में होगा। राज्य में 2022 में होने वाले कांग्रेस विधायक परिवारजनों के साथ गुरुद्वारा श्री कटलगढ़ साहिब, चमकौर साहिब पहुंचे।

चंडीगढ़। पंजाब के मनोनीत सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले परिवारजनों के साथ गुरुद्वारा श्री कटलगढ़ साहिब, चमकौर साहिब गुरुद्वारे में अरदास की। बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को सुबह 11 चंडीगढ़ में होगा। राज्य में 2022 में होने वाले कांग्रेस विधायक परिवारजनों के साथ गुरुद्वारा श्री कटलगढ़ साहिब, चमकौर साहिब पहुंचे।

चन्नी का रास्ते में लोगों ने स्वागत किया। चन्नी को सर्वसम्मति से पंजाब के कांग्रेस विधायक दल के नेता के रूप में चुना गया था और कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद अगले मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के लिए तैयार हैं। रूपनगर के चमकौर साहिब से तीन बार विधायक रहे चन्नी पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री होंगे।

Next Post

कांग्रेस नेताओं को पंजाब की उथल-पुथल के अन्य जगहों पर भी असर होने की आशंका

#कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “पंजाब के घटनाक्रम का अन्य जगहों पर असर होने की संभावना है। पार्टी के भीतर मतभेद बढ़ सकते हैं तथा इससे पार्टी और कमजोर होगी।” एक अन्य नेता ने कहा कि पंजाब में लिए गए फैसले “आत्मघाती” हैं और इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। […]

You May Like