संसद में आज भी जारी रहेगा विपक्ष बनाम सरकार का गतिरोध

News Hindi Samachar

नई दिल्ली:  हिंडनबर्ग-अदानी विवाद में जेपीसी की विपक्ष की मांग जारी रहने से शुक्रवार को भी संसद में गतिरोध की संभावना है, जबकि भाजपा लंदन में की गई अपनी टिप्पणी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से माफी मांगने का दबाव बनाए रखेगी। अदानी मुद्दे पर विपक्षी सांसद शुक्रवार को राज्यसभा में स्थगन नोटिस और लोकसभा में स्थगन नोटिस पेश करेंगे। संसद परिसर में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के कक्ष में गुरुवार को सदन के नेताओं की बैठक गतिरोध समाप्त नहीं कर सकी क्योंकि दोनों पक्ष अपनी-अपनी मांगों पर अड़े रहे।

धनखड़ ने अदानी मामले में जेपीसी की मांग पर विपक्ष के सदस्यों द्वारा दिए गए व्यावसायिक नोटिस के निलंबन को खारिज कर दिया। इसके बाद विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जेपीसी के गठन से ही गतिरोध खत्म हो सकता है। वहीं सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल गांधी को अपने लंदन वाले बयान पर माफी मांगनी चाहिए। धनखड़ ने कहा कि दोनों पक्ष अडिग हैं और गतिरोध खत्म करने के लिए बातचीत करनी चाहिए।

आईएएनएस

Next Post

प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे बनारस, हर हर महादेव से गूंजी काशी

लखनऊ: प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उनका स्वागत यूपी के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है। इस दौरान हर हर महादेव से पूरी काशी गुंज उठी। पीएम यहां करीब 17,80 करोड़ रुपये से ज्यादा की अलग-अलग परियोजनाओं का लोकार्पण और […]

You May Like