सरकारी भूमि को कब्जामुक्त करने की कार्यवाही करेंः मंडलायुक्त

News Hindi Samachar

देहरादून। आयुक्त गढवाल मण्डल रविनाथ रमन की अध्यक्षता में आयुक्त शिविर कार्यालय में लैण्ड फ्राड समिति की बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारियों, वन व एमडीडीए के अधिकारियों से कहा कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते निर्धारित प्राविधानों के अनुसार कब्जामुक्त करने की कार्यवाही करें, तथा समस्त उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लैण्डफ्राड के मामलों का मौका मुआयना करते हुए पूर्ण अभिलेखीय जांच करते हुए स्पष्ट आख्या प्रस्तुत करें।
आयुक्त गढवाल ने कहा कि लीज एवं पट्टे की जमीनों के क्रय-विक्रय किये जाने की शिकायतों में यह देख लिया जाय, जिन जमीनों के लीज एवं पट्टे दिये गये हैं, उनकी शर्तो को पूर्ण जांच कर ली जाय इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारियों को ऐसे प्रकरणों को जांच करवाकर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये ग्राम सभा एवं सरकारी भूमि पर कब्जे ना होने दिये जायं यदि कहीं पर भी हाॅल-फिलहाॅल कब्जे की शिकायतें प्राप्त होती हैं तो सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को पुलिस की सहायता लेते हुए ऐसे कब्जों को नियमानुसार बलपूर्वक हटाने की कार्यवाही करें। उन्होंने रजिस्ट्री में भिन्नता सम्बन्धी शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए दोनो रजिस्ट्री का मिलान करते हुए विस्तृत जांच करें भिन्नता होने पर निर्धारित प्राविधानों एवं अधिकारों के अनुसार कार्यवाही करें।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक गढवाल नीरूगर्ग, जिलाधिकारी देहरादून डाॅ आर राजेश कुमार, अपर आयुक्त गढवाल हरक सिंह रावत, सचिव एमडीडीए हरबीर सिंह, अपर जिलाधिकारी विध्रा जी.सी गुणवंत, उप जिलाधिकारी सदर गोपालराम बिनवाल, डोईवाला लक्ष्मीराज चैहान, विकासनगर सौरभ असवाल सहित वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Next Post

दसवीं की परीक्षा में 99.6 फीसदी अंक प्राप्त करने वाली राशि को स्पीकर ने किया सम्मानित

ऋषिकेश। सीबीएसई बोर्ड की दसवीं परीक्षा में 99.6 फीसदी अंक प्राप्त कर वरीयता सूची में उच्च स्थान प्राप्त करने वाली डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा राशि अरोड़ा को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया। विधानसभा अध्यक्ष ने राशि अरोड़ा के ऋषिकेश स्थित अपर गंगानगर निवास […]

You May Like