साइबर ठगों की हिम्मत, ऊर्जा सचिव को भेजा बिजली कनेक्शन काटने का मैसेज

News Hindi Samachar

देहरादून: साइबर अपराधियों ने ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को ही बिल जमा न करने पर बिजली कनेक्शन काटने का मैसेज भेज दिया। उन्होंने इसकी शिकायत करते हुए सभी बिजली उपभोक्ताओं से भी ऐसे फ्रॉड मैसेज के झांसे में न आने की अपील की है। ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को एक मैसेज आया, जिसमें पिछले महीने का बिजली बिल अपडेट न होने से आपका बिजली कनेक्शन रात 9:30 बजे काट दिए जाने की बात कही गई थी। इसका ऊर्जा सचिव ने गंभीरता से संज्ञान लिया। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से करने के साथ ही प्रदेशभर के बिजली उपभोक्ताओं से भी ऐसे साइबर ठगों से सतर्क रहने की अपील की है। कहा कि अगर आपका बिजली बिल जमा नहीं है या फिर बिल से संबंधित शिकायत है तो अपने बिजली दफ्तर से ही संपर्क करें।मैसेज में एक मोबाइल नंबर दिया जाता है, जिस पर संपर्क करने को कहा जाता है। जब व्यक्ति इस पर संपर्क करता है, तो वह एक एप डाउनलोड करने को कहता है। जैसे ही व्यक्ति एप को डाउनलोड करता है, मोबाइल की सारी सूचनाएं ठगों तक पहुंच जाती हैं। लोगों से पैसा भी जमा कराने को कहा जाता है। बहुत से लोग इनका शिकार होकर पैसे गवां बैठते हैं।

Next Post

राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 138वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यालय में फहराया झंडा

नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस के अवसर पर एआईसीसी मुख्यालय पहुंचकर झंडा फहराया। इस दौरान कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। हमें कांग्रेस पार्टी को समावेशी बनाने […]

You May Like