सीएम धामी ने की जेपी नड्डा और अजीत डोभाल से मुलाकात

News Hindi Samachar
नई दिल्ली : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को नई दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की। राजधानी दिल्ली यात्रा पर आए हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर उन्हें अपनी सरकार के कामकाज और सरकार द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों की जानकारी दी। इसके साथ ही अपनी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों से भी उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया। मुलाकात के दौरान उत्तराखंड के सांगठनिक विषयों पर भी चर्चा हुई। धामी ने नड्डा को अप्रैल महीने से प्रारंभ होने जा रही चारधाम यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया। इससे पहले धामी ने नई दिल्ली में ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात कर विभिन्न महत्वपूर्ण और अहम समसामयिक मुद्दों पर चर्चा की। –आईएएनएस
Next Post

आज का पंचांग, 12 मार्च 2023

धर्म: आज का पंचांग 12 मार्च 2023, रविवार: राष्ट्रीय मिति फाल्गुन 21, शक संवत 1944, चैत्र कृष्ण पंचमी, रविवार, विक्रम संवत 2079। सौर फाल्गुन मास प्रविष्टे 28। शब्बान-19, हिजरी 1444 (मुस्लिम), तदनुसार अंग्रेजी तारीख 12 मार्च सन 2023 ई॰। सूर्य उत्तरायण, दक्षिण गोल, बसंत ऋतु। राहुकाल सायं 04 बजकर 30 […]

You May Like