स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी

News Hindi Samachar

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार के निर्देशांे के अनुपालन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ मनोज कुमार उप्रेती के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग एवं खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा जनपद के सहस्त्रधारा रोड स्थित आईटी पार्क में 2 संयुक्त क्लीनिक, मेडिकल स्टोर तथा एक अन्य मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोर एवं क्लीनिकों के पंजीकरण व लाईसेंस, संचालकों की योग्यता सम्बन्धी अभिलेखों के साथ-साथ दवा क्रय-विक्रय बिल बुक, स्टाॅक रजिस्टर तथा मेडिकल स्टोर एवं क्लीनिक संचालन से सम्बन्धित मानकों की जांच की गयी।

निरीक्षण के दौरान तीनों मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट मौके पर नही पाये गये, टीबी की दवा का रिकार्ड मौजूद नहीं पाया गया, दवा की खरीद और विक्रय के प्रापर बिल बुक नहीं दिखा पाये तथा दोनों क्लीनिक बिना क्लीनिकल एस्टबलिसमेंट एक्ट में पंजीकरण किये बिना संचालित किये जा रहे थे।

डाॅ राय हेल्थ केयर सेन्टर और काव्या हेल्थ सेन्टर पर लाईसेंस चस्पा नहीं किया गया था। डाॅ राय हेल्थकेयर सेन्टर पर अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा दवाई विक्रय की जा रही थी। ड्रग इंस्पैक्टर द्वारा काव्या हेल्थ सेन्टर से औषधि परीक्षण हेतु दवा के नमूने एकत्र किये गए। उपरोक्त दोनों मेडिकल स्टोर के अतिरिक्त फस्र्ट केयर मेडिकोज सेन्टर द्वारा भी औषधियों के खरीद और विक्रय के बिल मांगे जाने पर प्रस्तुत नहीं किये गए।

Next Post

पद्म सम्मान से मिली गुमनाम चेहरों को पहचान: भगत सिंह कोश्यारी

पद्म पुरस्कारों से से सम्मानित लोगों की सूची में इस बार ऐसे गुमनाम चेहरे शामिल थे, जो लोकप्रियता की चकाचैंध से दूर समाज में अपना योगदान दे रहे हैं। जिस तरह केंद्र सरकार आम आदमी को खास सम्मान दे रही है, उसी तरह हम सभी को अपने जीवन में ऐसे […]

You May Like