हत्या के प्रयास में फरार चल रहा आरोपी तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार

News Hindi Samachar
हरिद्वार: हत्या के प्रयास मामले में फरार चल रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस भी बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार बीती 6 जनवरी को ग्राम झबरेडी कलां निवासी एक व्यक्ति ने थाना झबरेडा में तहरीर देकर बताया था कि 4 जनवरी को विकेश उर्फ मिलट्री पुत्र कुलवीर निवासी ग्राम झबरेडी कलां द्वारा उनके पुत्र नितिन उर्फ मोनू को गाली गलौच कर जान से मारने के इरादे से उस पर तमन्चे से गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था व बीच बचाव कर रहे शेर सिंह पुत्र कर्ण सिंह भी गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। उनके पुत्र नितिन व शेर सिंह को उपचार हेतु एम्स चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी विकेश की तलाश शुरू कर दी गयी। लेकिन आरोपी लगातार ठिकाने बदलता रहा। जिसको पुलिस द्वारा कड़ी मशक्क्त के बाद देर रात झबरेडा मंगलौर रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस भी बरामद कर लिया है। बहरहाल पुलिस ने उसे न्यायालय मेें पेश कर जेल भेज दिया है।
Next Post

खेल सुविधाओं की उपलब्धता के चलते, नशा करने से बचेंगे युवा: मुख्य सचिव

देहरादून: मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने अगत्स्यमुनि रूद्रप्रयाग में स्पोर्ट्स स्टेडियम के सम्बन्ध में वित्त व्यय समिति की बैठक ली। बैठक के दौरान समिति द्वारा 1765.61 लाख लागत की इस योजना को सहमति प्रदान की गयी। मुख्य सचिव ने कहा कि खेल सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने से युवाओं को […]

You May Like