हिमाचल-उत्तराखंड बॉर्डर के पास भीषण हादसा, कार सवार 4 व्यक्तियों की मौत

News Hindi Samachar

देहरादून: रविवार सुबह विकासनगर देहरादून से एक कार मीनस की ओर जा रही थी। कार में 4 लोग सवार थे। क्वानू-मीनस मार्ग पर हिमाचल-उत्‍तराखंड बॉर्डर  के पास कार टोंस नदी में जा गिरी जिस कारण 4 लोगों की मौत हो गई। कार सवार में दो लोग हिमाचल के रहने वाले थे और दो लोग देहरादून के रहने वाले थे। एसडीएम चकराता युक्ता मिश्रा, पुलिस और एसटीअफ घटनास्थल पर पहुंचे। आसपास के ग्रामीण भी राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक यात्रियों की मौत हो चुकी थी।

Next Post

मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक वर्ष पूर्ण होने पर 23 मार्च को जनपद मुख्यालयों पर होंगे बहुद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर

देहरादून: मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जन सेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा कार्यक्रमों की रूपरेखा और इनकी समुचित तैयारी के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के […]

You May Like