हिमाचल के पूर्व सीएम धूमल ने किया गंगा स्नान

News Hindi Samachar
हरिद्वार: हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री सुबह हरकी पैड़ी पहुंचे और गंगा स्नान कर पूजा अर्चना की। गंगा सभा द्वारा उन्हें गंगाजली और प्रसाद भेंट किया गया। हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के पिता प्रेम कुमार धूमल परिवार के साथ हरिद्वार पहुंचे। बता दें कि धूमल बीते 15 दिनों से बाबा रामदेव के औरंगाबाद स्थित आरोग्य केंद्र पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। जिसके बाद गुरुवार को वह सुबह हरकी पैड़ी पहुंचे और गंगा स्नान कर पूजा अर्चना की। गंगा सभा द्वारा उन्हें गंगाजली और प्रसाद भेंट किया गया। इसके बाद वह बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए रवाना हो गए। इस अवसर पर गंगा सेवक दल सचिव उज्ज्वल पंडित, भाजपा प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी नवीन ठाकुर व सुनील सैनी भी उनके साथ रहे।
Next Post

गंगनहर में डूबने लगा जायरीन, पुलिस कर्मियों ने बचाई जान

रूड़की: गुरूवार दोपहर पिरान कलियर में गंगनहर में नहाते समय एक जयरीन अचानक डूबने लगा। शोर मचाने पर दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जायरीन को बाहर निकालकर उसकी जान बचाई। कलियर उर्स में इस समय बड़ी संख्या में जयरीन आ रहे हैं। जैकी पुत्र चांद निवासी गांव जमालपुर जिला […]

You May Like