अदालत ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत दो जून तक बढ़ायी

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत अवधि शुक्रवार को दो जून तक बढ़ा दी। विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया की न्यायिक हिरासत समाप्त होने पर उन्हें अदालत में पेश किए जाने के बाद उनकी हिरासत बढ़ा दी।

अदालत ने गत 31 मार्च को सिसोदिया की जमानत अर्जी खारिज करते हुए कहा था कि सिसोदिया इस मामले में आपराधिक साजिश के प्रथम दृष्टया सूत्रधार थे और उन्होंने दिल्ली सरकार में अपने और अपने सहयोगियों के लिए लगभग 90-100 करोड़ रुपये की अग्रिम रिश्वत के कथित भुगतान से संबंधित आपराधिक साजिश में “सबसे महत्वपूर्ण और प्रमुख भूमिका” निभाई। सीबीआई ने अब रद्द की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में कई दौर की पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार किया था।

Next Post

जिसका बच्चों को था इंतेजार वो घड़ी आगई, सीबीएसई के नतीजे हुए जारी

देहरादून: सीबीएसई 10-12 वीं के रिजल्ट जारी कर दिए गए है। इस बार पास होने वालों की संख्या 87.33% है। सीबीएसई परीक्षा में बैठने वाले इस बार 38 लाख छात्र-छात्राएं थे जो अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। पहले 10 मई को नतीजे जारी होने की उम्मीद जताई जा […]

You May Like